
रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली पारिवारिक हिंसा की घटना सामने आई है। महज 2100 रुपए के बिजली बिल को लेकर हुए विवाद ने एक छोटे भाई की जान पर बना दी आफत, जब उसके ही बड़े भाई ने सोते समय हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर बाहर आई बहन को भी आरोपी ने मारने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भागकर जान बचाने में सफल रही।
घटना का विवरण
घटना अशोक नगर दुर्गा चौक की है, जहां पुरुषोत्तम तिवारी (35) ने अपने छोटे भाई दुर्गा तिवारी (32) पर करीब रात 1:30 से 2 बजे के बीच हमला किया। दुर्गा तिवारी उस समय गहरी नींद में थे, जब पुरुषोत्तम ने उन पर हथौड़े से वार किया। उसी घर के अन्य कमरे में सो रही बहन रुक्मणि तिवारी (40) को कुछ आवाजें सुनाई दीं। जब उन्होंने लाइट जलाकर देखा तो सामने भाई अपने भाई पर हमला कर रहा था।
पुलिस और अस्पताल की कार्यवाही
घबराई हुई रुक्मणि ने तुरंत भारत माता चौक स्थित पुलिस गश्ती दल को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी ने घर के मुख्य चैनल गेट पर ताला लगा रखा था। ताला तोड़कर पुलिस ने अंदर प्रवेश किया और घायल दुर्गा तिवारी को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल पहुँचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें डीकेएस अस्पताल में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है।
पुलिस ने आरोपी पुरुषोत्तम तिवारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। बहन की शिकायत के आधार पर गुढियारी थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पारिवारिक तनाव या मानसिक अस्थिरता?
प्रारंभिक जांच में बिजली बिल को लेकर विवाद को कारण बताया गया है, परंतु परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी पुरुषोत्तम तिवारी पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा था। पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है कि यह हमला पूर्व नियोजित था या मानसिक तनाव का परिणाम।