
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी महामंत्री अजय भसीन कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी विक्रम सिंहदेव ने बताया कि महिला चेम्बर द्वारा एक्सपो-22 का आयोजन पहली बार निरंजन धर्मशाला में आयोजित की जा रही है जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके करेंगी महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा जी ने बताया कि महिला चेम्बर द्वारा एक्सपो-22 का आयोजन पहली बार निरंजन धर्मशाला में 21 और 22 जुलाई 2022 को आयोजित किया रहा है।
एक्सपो का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल माननीया अनुसुईया उइके जी द्वारा 21 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे किया जाएगा जो प्रदेश के समस्त व्यापारियों के लिये गर्व की बात है महिला चेम्बर महामंत्री पिंकी अग्रवाल ने कहा कि महिला चेम्बर एक्सपो के इस विराट उत्सव के प्रबंधों में जुटा है शुक्रवार को एक्सपो का स्वरूप जनता के सामने होगा एक्सपो-22 महिला चेम्बर द्वारा की जा रही एक अनुठी पहल है जहां आपको उत्पादनकर्ता द्वारा उत्पादित सामग्री सीधे विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी इस वजह से आपको खरीदी पर बहुत लाभ मिलेगा एक्सपो में आप सपरिवार आकर आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य के उपयोग कि वस्तु खरीद सकते है यहां पर घर के फर्निशिंग सेनेटरी वेयर इलेक्ट्राकनिक्स स्कूटर आदि नए उत्पाद देखने मिलेंगे।
यहां पर घरेलु उत्पाद शुद्ध नारियल तेल शुद्ध तिल तेल एवं मौसमी वस्तुओं की सामग्री उपलब्ध रहेगी जैसे राखी का त्यौहार निकट है तो आपको डिजाइनर राखियां एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित राखी एवं सजावट सामग्री मिलेगी आज सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत है इस हेतु डाइट कंसलटेन्ट एवं न्यूटिशयन का स्टाल भी रखा है यहां लगभग 1000 स्के फीट क्षेत्र में सेनेटरी आइटम मिलेंगे जहां आपको आपकी आंखों के सामने नई-नई आई सामग्री को देख पाएंगे आज भी लोग सोलर पैनल हेतु जागरूक नहीं है एवं उन्हें शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी नहीं है यहां पर वो जानकारी आपको मिल जाएगी इलेक्ट्रानिक्स में नए उत्पाद जैसे-कराको रेडियो म्युजिक सिस्टम भी उपलब्ध है एक्सपो-22 में बिल्डरों ने भी रूचि दिखाई है ये हमें कम ब्याज दर पर अपनी स्कीम बताएंगे।
एक्सपो-22 में एल.ई.डी.जो आपके बिजली दर को आधा कर देती है इसकी पूरी श्रृंखला यहां आपको खरीदने हेतु मिलेगी यहां पर आपकी दमकती त्वचा हेतु प्रोडक्टस मिलेगें यहां पर बच्चों के कपड़े भी नए-नए फैशन के मिलेगंे बच्चों के कपड़ों के डिजाइनर्स भी यहां रहेंगे जो आपकी रूचि अनुसार आपको कपड़े उपलब्ध कराएंगे खाने पीने की दुनिया में पेस्ट्री सुनते ही मुंह में पानी आता है यहां आपको पेस्ट्री केक के नई-नई वेरायटी मिलेगी हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि हमारे स्टाल पूर्णत बुक हो चुके है अब हम स्वागत हेतु प्रतीक्षारत है आप सभी 21 एवं 22 जुलाई 2022 को एक्सपो-22 में आएं एवं हमारे आयोजन को सफल करने में सहभागिता निभाएं।