बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// शासकीय शिक्षिका व उनके पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। पूरा परिवार नदी किनारे पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। हादसा नदी में नहाते समय गहरे पानी मे डूबने से हुआ है। जिसमें मां और बेटे की मौके पर ही मौत गई। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पिकनिक मनाने गयी शासकीय शिक्षिका व उनके पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। पूरा परिवार नदी किनारे पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी स्थित अरपा तट पर पिकनिक मनाते समय मां और बेटे नहाने के लिए नदी में उतरे थे, साथ में और दो लोग भी थे।
मां और बेटा दोनो नहते हुए गहरई की तरफ चले गए पानी का दबाव ज्यादा होने से वहां से नहीं निकल पाये और डूब गए जिसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोगों को मौजूद लोगों की मदद से डूबने से बचाया गया है। मृतक शहर के जरहाभाठा मंदिर चौक निवासी स्मिता लाल उम्र 36 वर्ष व 15 वर्षीय पुत्र आवेश लाल है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने जांच की शुरू कर दी है।