कमजोर वैश्विक संकेतों और मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 226 रुपये की गिरावट के साथ 45,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 462 रुपये की गिरावट के साथ 59,341 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,803 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,747 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.35 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 258 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत घटकर 60,728 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,539 लॉट के लिये सौदे किये गये। न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.45 डालर प्रति औंस रह गया।स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 126 रुपये घटकर 46,631 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 126 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत घटकर 46,631 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 13,309 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बुधवार को चांदी की कीमत 258 रुपये की गिरावट के साथ 60,728 रुपये प्रति किलो रह गई।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों और मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई।