
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को अधिक मजबूत कर लिया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि ग्रुप-2 में पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है
सुपर-12 के ग्रुप-1 में इंग्लैंड टॉप पर मौजूद है. इस टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया का समीकरण भी ठीक ऐसा ही है, लेकिन नेट रेनरेट के चलते दोनों टीमें पहले और दूसके स्थान पर हैं. इस ग्रुप से बांग्लादेश और वेस्टइंडीज एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. दोनों टीमों के 2-2 मैच हो चुके हैं.
तीसरे स्थान पर नामीबिया की टीम पहुंच चुकी है, जबकि न्यूजीलैंड और भारत उससे भी पीछे है. हालांकि अगले कुछ दिनों में समीकरण बदलने के पूरे आसार हैं. भारतीय टीम अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है, जबकि स्कॉटलैंड शुरुआती दोनों मैच गंवाकर अंतिम पायदान पर पहुंच चुका है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है, जहां दोनों टीमों की किस्मत तय होगी. पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फंस चुकी हैं.