
भिलाई,न्यूज़ धमाका :- बेमेतरा सरकारी अस्पताल से निलंबित किए गए चार कर्मचारी परिजन व ग्रामीणों के साथ भिलाई तीन सीएम हाउस पहुंचे। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। सीएम कार्यालय में आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
सोमवार की सुबह 11 बजे बेमेतरा से भिलाई तीन मानसरोवर कालोनी स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचे। निलंबित किए गए चारों कार्मचारियों के साथ तकरीबन पचास की संख्या में उनके परिजन तथा ग्रामीण भी थे। निलंबित किए गए सुनील जौसर, मनीषा पाठक , डा. वंदना भेले, ऋषी जांगड़े ने बताया कि किसी ने सरकारी अस्पताल के डिलवरी वार्ड के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज को वायरल कर दिया था।
इसका आरोप उन पर लगा। अधिकारियों ने यह कह दिया कि वह लोग सीसी टीवी का पासवार्ड जानते हैं। इसकी जांच भी की गई, पर बिना किसी ठोस सबूत व आधार के चारों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया। जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन ने उनको पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया।
आवेदन देकर जांच की मांग
भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल ने सीएम हाउस से निर्देश मिलने के बाद पांच लोगों को सीएम हाउस जाने दिया। समाज की बेमेतरा जिलाध्यक्ष मोना देवी मांडले की अगुवाई में चारों कर्मचारी सीएम हाउस पहुंचे। वहां आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
पूरी कार्रवाई में पक्षपात किया गया है। चारों कर्मचारियों को झूठा आरोप लगाकर इसलिए निलंबित किया गया कि सभी एक समाज विशेष से हैं। हमने मुख्यमंत्री निवास में ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच तथा निलंबित किए गए कर्मचारियों की शीघ्र बहाली की मांग की है।