
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- चैत्र नवरात्र को लेकर हिंदू परिवार बेहद उत्साहित हैं। माता के आगमन को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है। सोमवार को कई देवी मंदिरों में रंग रोगन एवं साफ सफाई का काम चल रहा था। भक्त इस वर्ष शहर के सभी 20 प्रमुख देवी स्थलों में माता के दर्शन कर सकेंगे। विधिवत पूजा अर्चना के साथ परिवार सहित नवरात्र की खुशियां मनाएंगे।
चैत्र नवरात्र को लेकर इस साल श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। कोरोना महामारी के बीच दो साल बाद श्रीसिद्ध शक्तिपीठ रतनपुर में मां महामाया के दर्शन कर पाएंगे। सप्तमी पर पदयात्रा में देश-विदेश के श्रद्धालु शामिल होंगे। दो से 10 अप्रैल तक आयोजित होने वाली चैत्र नवरात्र की तैयारियों को लेकर सिद्ध शक्तिपीठ रतनपुर महामाया मंदिर में इस वर्ष यहां लगभह 15 हजार मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे।
इसके अलावा शहर के प्रमुख मंदिर तिफरा काली मंदिर, हरदेवलाल मंदिर,जरहाभाठा चौक दुर्गा मंदिर, गणेश नगर मां महामाया मंदिर, शंकर नगर मां नष्टी भवानी, राजकिशोर नगर सतबहिनिया मंदिर, देवरीखुर्द सतबहिनिया मंदिर, राजराजेश्वरी मंदिर, पितांबरापीठ बगलामुखी मंदिर सरकंडा, दुर्गा मंदिर तेलीपारा,सरकंडा विंध्यवासिनी, मां भवानी मंदिर पुलिस मैदान, लिंक रोड शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर तारबाहर, मां काली बापू नगर, दुर्गा मंदिर तिफरा, सिरगिट्टी एवं मंगला में भी ज्योतिकलश प्रज्जवलित होंगे। दो साल बाद इन मंदिरों में वापस पुरानी परंपरा के अनुसार श्रद्धालु भक्त विधिवत पूजा अर्चना कर सकेंगे। 30 अप्रैल तक इन मंदिरों में तेज एवं घृत ज्योतिकलश की वास्तविक संख्या सार्वजनिक की जाएगी।