अंतागढ़ न्यूज़ पुलिस को आरोपी दीप सोलंकी के पास से 14 सट्टापटि्टयों के अलावा 1740 रुपए नगद बरामद हुए है. बता दें कि आरोपी दीप सोलंकी अंतागढ़ में 2015 से लेकर 2019 तक भाजपा मंडल अध्यक्ष रह चुका हैचंद दिनों पहले ही चारामा में भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री को पुलिस ने सट्टा खिलाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसके अलावा कर्रेगांव से पकड़ाए सटोरिए ने पुलिस को बताया था कि वह अंतागढ़ के एक कांग्रेस नेता के लिए सट्टा पट्टी लिखने का काम करता है
अगली खबर – छत्तीसगढ़ में भी रहेगा “गुलाब” चक्रवात का असर