बस्तर में भारी से अति भारी बारिश की संभावनाएं है
रायपुर न्यूज़ गुलाब चक्रवाती तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी असर रहेगा इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है मौसम विज्ञानी एसके अवस्थी ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ रविवार को मध्यरात्रि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से टकराएगा. इस दौरान तूफान ‘गुलाब’ की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के दक्षिण हिस्सो पर पड़ेगा, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सो बस्तर में भारी बारिश होगी. इसका प्रभाव अन्य स्थानों पर नहीं होगा, लेकिन स्थानीय प्रभाव से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी