
नई दिल्ली,न्यूज़ धमाका :- सुपरस्टार रजनीकांत आज यानी 12 दिसंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। रजनीकांत को दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजा जाता है। उम्र के इस पड़ाव में भी थलाइवी पर्दे पर हीरो बनकर आते हैं। वो एक्शन करते हैं, रोमांस करते हैं ,दर्शक उनके हर अंदाज पर प्यार लुटाते हैं। इतना ही नहीं कई फिल्मों में तो रजनीकांत अपनी उम्र से आधी से भी कम एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन शेयर सकते हैं। उनकी जोड़ी को पर्दे पर देखकर लोग तालियां बजाते हैं।
रजनीकांत मना रहे हैं अपना 72वां बर्थडे
ऐसी ही एक घटना का जिक्र उन्होंने कुछ सालों पहले किया था जब फिल्म ‘रोबोट’ में काम करने को लेकर एक फैन ने उन्हें बातें सुनाई थी। यही नहीं ऐश्वर्या राय के साथ उनकी जोड़ी को लेकर भी कहा था कि अमिताभ बच्चन को क्या हो गया जो बहू को तुम्हारे साथ काम करने दे रहे हैं। बता दें कि रजनीकांत ऑफ स्क्रीन एकदम सादे तरीके से रहते हैं। ना कोई विग, ना ही मेकअप, एक बार को तो उन्हें देख आप अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे कि ये कोई सुपरस्टार हैं।
ऐश्वर्या राय संग काम करने को लेकर उड़ा था मजाक
हुआ ये कि साल 2010 में रजनीकांत की एक फिल्म आई ‘रोबोट’ जिसमें उनके अपोजिट ऐश्वर्या राय थीं। तो रजनीकांत ने फिल्म प्रमोशन के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन को थैंक्स कहा और इसकी वजह भी बताई। उन्होंने एक इवेंट में बताया कि इस फिल्म की जब वो शुरुआत कर रहे थे तब अपने भाई के घर गए थे। जहां पड़ोस में एक गुजराती फैमिली रहती थी। तो उनके आने का सुनकर पड़ोस के फैन उनसे मिलने आए।

पड़ोसी ने सुनाई थी बातें
पड़ोसी व्यक्ति ने बातचीत में पूछा कि अब तो तुम 60 के हो गए हो और बाल भी झड़ गए हैं तो काम कर रहे हो फिल्मों में? रजनीकांत ने कहा कि हां फिल्म बना रहे हैं ‘रोबोट’। पड़ोसी ने बड़े कौतूहल से पूछा अच्छा एक्ट्रेस कौन हैं, तो जवाब में रजनीकांत ने कहा ऐश्वर्या राय। तो जनाब खुश हो गए लेकिन जैसे ही ये सुना कि हीरो रजनीकांत ही हैं उनका मुंह बन गया। उन्होंने 2 घंटे कुछ नहीं बोले।
हंसने लगे थे फैंस
जाते हुए बोले, ये क्या बात हुई ऐश्वर्या को क्या हो गया है जो तुम्हारे साथ काम कर रही है, चलो उसका ठीक है पर अभिषेक और अमिताभ बच्चन ने भी कुछ नहीं कहा। इस पर पूरे इवेंट में जोरदार ठहाके लगने लग गए। बता दें रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘हम’ जैसी फिल्म में काम किया है और फिर उनकी बहू के साथ रोमांटिक रोल में भी नजर आए।