
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- ग्राम पंचायत टोहड़ा में छत्तिसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन का हुआ शुभारंभ,जिसमे क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमे ग्राम के युवा सरपंच खुबदास वैष्णव को इस कार्यक्रम की बधाई सभापति ने दिया और इसी तरह से गांव का चहुमुखी विकास के लिए सदैव हमारा सहयोग सदैव रहेगा।
ऐसी भाव के साथ राजू शर्मा जी ने गेड़ी चढ़कर भौरा चलाकर लोगो को आनंदित किया जिसमे आस पास के सरपंच जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत तुलसी सरपंच राजेश वर्मा रामजी सोनवानी सरपंच मानपुर नंद कुमार निषाद सरपंच छछानपाहरी भिलोनी सरपंच लालेश्वरी बघेल रूखमणी दान सिंग ध्रुव रजनी वर्मा सरपंच केवतरा मौजूद हुवे और सभी पंचायतों की की खिलाड़ियों ने भौरा, गेड़ी,100 मीटर दौड़, इत्यादि खेल का शुभारंभ राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ l