कलेक्ट्रेट के सभागार में आज समय-सीमा बैठक सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जनचैपाल, कलेक्टर जनचैपाल एवं कमिश्नर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन के संबंध में सभी लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निपटारा करने के निर्देश दिये।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा ली गई समय सीमा बैठक
कोंडागांव न्यूज़ सीएम जन चैपाल में 20 कलेक्टर में 105 मिले आवेदन – इन प्रकरणों में मुख्यमंत्री जनचैपाल के 20, कलेक्टर जनचैपाल के 105, समय-सीमा के 20, कार्यालय कमिश्नर के 09, पीजी पोर्टल के 02, पीजीएन के 11 प्रकरण मिले है। मुख्यमंत्री जनचैपाल प्रकरणों में ग्राम कुरूषनार में सामुदायिक वनाधिकार, आदनबेड़ा में स्टाॅप डेम निर्माण, ग्राम बांसकोट, गुहाबोरण्ड, खरगांव एवं डोंगरीपारा में सामुदायिक भवन निर्माण, मुख्यालय में नये लौह शिल्पी शोरूम बनाने, ग्राम गुहाबोरण्ड, ढोंडरा, टेकापाल एवं छिंदली में सड़क निर्माण जैसे प्रकरण शामिल है।
आगामी बैठक में अपडेट देना जरूरी
इसी प्रकार कलेक्टर जनचैपाल में प्राप्त आवेदन पत्र के तहत् आंगनबाड़ी भवन मरम्मत, मजदूरी भुगतान, स्थानांतरण, सामुदायिक वनाधिकार पट्टा प्रदाय, नक्सल पीड़ित परिवार को शासकीय नौकरी, ट्यूटर शिक्षकों की पुर्ननियुक्ति, अनुकम्पा नियुक्ति, सड़क आवास निर्माण की प्रमुखता रही। सीईओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन सभी वर्गों के प्रकरणों को समस्त विभाग नियमानुसार समाधान करते हुए आगामी समय-सीमा बैठक में इसकी अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावड़े, भारत राम धु्रव सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
अगला न्यूज़ – जनदर्शन में मिले 14 आवेदन, समस्याएं सुनकर जिप सीईओ पीपी शर्मा ने दिया शीघ्र समाधान का भरोसा