कोंडागांव न्यूज़ समय-सीमा बैठक के पश्चात् आज आयोजित जनदर्शन में दूर दराज के ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं एवं मांगों के संबंध में सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। आज के जनदर्शन कार्यक्रम में भवन निर्माण स्वीकृति, सड़क एवं पुल निर्माण संबंधी आवेदनों की प्रमुखता रही।
चिपावण्ड में अधूरे निर्माण कार्य की मिली शिकायत
ग्राम चिपावण्ड से आये धनाजी राम नेताम ने गांव में निर्माण कार्य अधूरे होने की शिकायत करते हुए बताया कि गांव के पानी टंकी, हाईस्कूल एवं पुलिया निर्माण का कार्य अधूरा है। जिससे ग्रामवासियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इसी प्रकार ग्राम मर्दापाल के घनश्याम ठाकुर ने अभी हाल ही में विकलांग हुई पुत्री के लिये ट्रायसाईकल देने की गुहार करते हुए बताया कि उनकी पुत्री पेड़ से गिरने के कारण अपंग स्थिति में पहुंच गई है। पुत्री के चलने-फिरने के लिय ट्रायसाईकल की आवश्यकता है। इसके अलावा ग्राम बड़ेकनेरा की ईतवारिन नेताम ने गांव के पारा नवागुड़ा से भालूदुता पारा के बीच सड़क एवं पुल के न होने की परेषानी बताई और कहा कि इस अभाव के कारण इस टोले के निवासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली ऐसी शिकायते भी
इसके साथ ही ग्राम धनोरा के ग्रामीणों ने घोटुल एवं देवगुड़ी निर्माण, महात्मा गांधी वार्ड कोण्डागांव के फिरोज आलम ने बकाया शासकीय राशि भुगतान, ग्राम मोदे के चंदर पवार ने बांध का मेड़ बह जाने, ग्राम लंजोड़ा के अशोक मरकाम ने मजदूरी दिलाने बाबत्, ग्राम बरकई के परमेश्वर मरकाम ने बीज निगम द्वारा बीजों के भुगतान नहीं करने के संबंध में, मरारपारा कोण्डागांव की माधुरी कोर्राम ने रोजगार दिलाने के संबंध में अपना आवेदन सीईओ जिला पंचायत के समक्ष प्रस्तुत किया।
मौजूद रहे ये – इस पर उन्होंने सभी आवेदनों को शीघ्र निराकरण के लिए टीप करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र गावड़े, भारत राम धु्रव सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।