कोंडागांव न्यूज़ भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत पर्यावरण संबंधी गतिविधिया जिसमें पर्यावरण पर संगोष्ठी, नदी -तालाब की सफाई, प्लास्टिक हटाना सिंगल यूज व हानिकारक प्लास्टिक के प्रसार के विरुद्ध मुहिम वृक्षारोपण बरगद, पीपल, आम, नीम इत्यादि जैसे अभियान के प्रभारी पूर्व कलेक्टर एवं वर्तमान भाजपा छत्तीसगढ़ के सदस्य गणेश शंकर मिश्रा की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय अटल सदन मे कार्यक्रम आयोजित हुआ । अतिथियों के स्वागत उपरांत मां भारती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई ।
2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
इस दौरान जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने पर्यावरण से जुड़ी भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला से लेकर बूथ स्तर तक पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों जो 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी की जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दी । उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण की चुनौती से निबटने के लिए ‘वेस्ट मैनेजमेंट” को एक प्रमुख उपाय बताया । आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में भारतवासी पूरे दृढ़ संकल्प के साथ जुटे हुए है । इस धरा से प्लास्टिक के अभिशाप को जल्द खत्म करने का प्रण ही प्रधानमंत्री को हम सब की तरफ से उत्तम जन्मदिन का उपहार होगा ।
“गणेश शंकर मिश्रा – पर्यावरण को प्रदूशित करने के कारण ही आज हम घिरे हुये है संक्रामक बीमारियों से “
इस अवसर पर अभियान प्रभारी और मुख्य वक्ता गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि मानव पर्यावरण के विनाश का प्रमुख कारक है तथा पर्यावरण को प्रदूषित करने के कारण आज मानव अपने लिए संक्रामक बीमारियों को जन्म दे रहा है । इस तरह के अनेक गम्भीर दुष्परिणामों से बचने के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है । बदलते पारिस्थितिक तंत्र और पर्यावरण पर बढ़ते दुष्प्रभावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकृति संरक्षण और संसाधन प्रबंधन पर जन कल्याण के लिये देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की मुहिम छेड़ी है ।
प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने कराया संकल्प
अपने उद्बोधन उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को प्लास्टिक मुक्त करने के स्वप्न को पूरा करने की दिशा में संकल्प दिलाते हुए प्लास्टिक की बॉटल, कप, चम्मच, थैले तथा इससे बने अन्य वस्तुओं का उपयोग नहीं करने तथा जहाँ भी हो सके उपलब्ध विकल्पों जैसे की कागज़, कपड़े और जुट के थैले का चुनाव करने की शपथ दिलाई । उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को प्रतिबंधित व हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रसार को रोकने इच्छाशक्ति दिखाते हुए आवश्यक व सख्त कदम समय समय पर उठाने चाहिए। और इसके विकल्प जैसे कागज़, कपड़े के थैले की आपूर्ति शासकीय, गैर शासकीय विभागों जैसे शासकीय कैंटीन, लघु उद्यम उत्पादों की पैकेजिंग इत्यादि में भी की जानी चाहिए जिससे आम जन मानस मे जागरूकता आए ।मौजूद रहे ये – इस दौरान वरिष्ठ भाजपाई ओम प्रकाश टावरी, गोपाल दीक्षित, रजिया खान, चंदन साहू, संगीता पोयाम, जितेंद्र सुराना, जिला महामंत्री आकाश मेहता, तरुण साना, रौनक दीवान, दयाराम पटेल, जिला धनराज मालू, यतींद्र छोटू सलाम, अनीता नेताम, रामेश्वर उसेंडी, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, वर्षा यादव, सोनामणि पोयम, बंटी नाग, महेंद्र पारख, संजू पोयाम, संजू ग्वाल, सोमा दास, विक्की रवानी, नागेश देवांगन, विनय राज, कृष्णा पोयाम, सुनील कोर्राम, गामा जयसवाल, रौनक पटेल व अन्य मौजूद रहे ।
अगला खबर – सीईओ जिला पंचायत द्वारा ली गई समय-सीमा बैठक