
रायपुर न्यूज़ धमाका /// कांग्रेस ने प्रदेश पदाधिकारियों के कार्य विभाजन की सूची जारी कर दी है. सुमित्रा धृतलहरे को आदिवासी कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस अमित मोर्चा प्रकोष्ठों की ज़िम्मेदारी, अमरजीत चावला को यूथ कांग्रेस का ज़िम्मा. वहीं शकुन डहरिया को महिला कांग्रेस और अनुसूचित जाति विभाग की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. गुरमुख सिंह होरा को कोरबा शहर और पीआर फूटे को रायगढ़ ग्रामीण, प्रतिमा चंद्राकर को रायपुर शहर और वाणी राय को रायगढ़ शहर की कमान सौंपी गई है.

