
न्यूज़ धमाका :-अड़गड़ी व शुक्लाभाठा नाला में पुल का निर्माण तथा विद्युतविहीन पांच ग्राम पंचायतों में विद्युतीकरण किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभा में सेटअप व्यवस्था भी की जाएगी। यह घोषणा गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजापड़ाव क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल के सामने की। प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलने के लिया गया था।
मैनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र राजापड़ाव, शोभा, गौरगांव क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर विभिन्ना समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने पत्र के माध्यम से बिंदुवार क्षेत्र की समस्याओं को बताया कि विकासखंड मैनपुर के राजापड़ाव अंचल आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है।
क्षेत्र की विभिन्ना मांगें वर्षों पुरानी है जो आज तक पूरी नहीं हुई है। जिसमें प्रमुख रूप से क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभा में हायर सेकंडरी स्कूल तथा भूतबेड़ा में हाईस्कूल की मांग वर्षों पुरानी है। राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभा में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सर्वसुविधायुक्त भवन तथा स्टाफ सेटअप की स्वीकृति प्रदान करने, राजापड़ाव से गौरगांव मार्ग जो सीधे ओडिशा को जोड़ता है, इस मार्ग में पड़ने वाले नदी नालों में उच्चस्तरीय पुल निर्माण की आवश्यकता है।
गौरगांव से राजापड़ाव मार्ग पर शोभा नाला, शुक्लाभाठा बाघ नाला, अड़गड़ी नाला तथा गौरगांव से घोटिया मार्ग पर पड़ने वाली सोंढूर नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण की आवश्यकता है। इसे पूरा करने की मांग की। क्षेत्र के हितग्राहियों को 2018-19 के बाद से वनाधिकार पट्टा आवंटित नहीं किया गया है। सभी मापदंडों को पूरा करने वाले हितग्राहियों को भी वनाधिकार पट्टा प्रदाय किया जाए।
क्षेत्र के विद्युतविहीन पांच ग्राम पंचायतों क्रमशः कोकड़ी, गौरगांव, गरहाडीह, भूतबेड़ा व कुचेंगा को विद्युतीकरण से जोड़ा जाए। इसके अलावा क्षेत्र के ग्राम मोंगराडीह में एक पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास की स्वीकृति प्रदान करने की मांग शामिल थी। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत गरियाबंद उपाध्यक्ष संजय नेताम, अध्यक्ष राजापड़ाव संघर्ष समिति दलसू राम मरकाम, सभापति जनपद पंचायत मैनपुर घनश्याम मरकाम, सरपंच गोना सुनील मरकाम, सरपंच कोकड़ी सखाराम मरकाम, तिलक मरकाम सरपंच प्रतिनिधि शोभा, सरपंच प्रतिनिधि गौरगांव चिमन नेताम, सरपंच प्रतिनिधि कुचेंगा दिनाचंद मरकाम आदि सम्मिलित रहे।