
जांजगीर चांपा न्यूज़ धमाका /// दो युवक सुबह बाइक से तेज रफ़्तार में जा रहे थे। अचानक बाइक का नियंत्रण बाइक सवार के हाथों से निकल गया और बाइक फिसल गयी जिससे हादसा हो गया और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम कोटगढ़ के रहने वाले दो युवक सुबह बाइक से तेज रफ़्तार में जा रहे थे। अचानक बाइक का नियंत्रण बाइक सवार के हाथों से निकल गया और बाइक फिसल गयी। अकलतरा के तहसील रोड में हुए इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। एक अन्य गम्भीर रूप घायल है। जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है।
ALSO READ : भाजपा धर्मांतरण, रेडी टू ईट और बारदाना के मुद्दे पर आज स्थगन ला सकती है