संवाददाता:- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- बाबा के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने कटिबद्ध है किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति रायपुर गुरु घासीदास बाबा के आत्मसात करके उनके संदेशों को देश दुनिया में स्वस्थ मानव समाज का स्थापना कर सकते हैं।
सामाजिक बिखराव का मौजूदा दौर में गुरु घासीदास के उपदेश संदेश मनके मनके एक समान बाबा के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं उक्त वक्तव्य किसान नेता जिला पंचायत सभापति ने तिल्दा क्षेत्र के अनेक गांव में गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर कहां नकटी मानपुर तोहरा सर्वप्रथम ग्राम के गोविंद पंचराम सरपंच खूब दास वैष्णव फ़ार्गो प्रसाद रामाधार वर्मा आदि ने राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास ने मानव समाज को एकता में बांधने का सूत्र दिया जाति पति के भेद दूर किया है।
भेदभाव रहित समाज की स्थापना की है उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित कर दिया कार्यक्रम को समाजसेवी संदीप वर्मा ने संबोधन किया कार्यक्रम में लालजी सोनवानी रामजी सोनवानी जितेन सोनवानी सुरेश गोविंद कुर्रे कुंजीलाल कुर्रे गोपी राम राजकुमार डेहरिया मुकेश लहरें संतोष लहरें आसपास गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे राजू शर्मा ने ग्राम नकटी में गुरु घासीदास मंदिर के बगल में ₹200000 की लागत से किचन सेट बनाने की घोषणा की।