छतीसगढ़रायपुर

अमित शाह ने नक्सल विरोधी अभियानों की सफलता पर अधिकारियों को दी बधाई, जल्द छत्तीसगढ़ आकर जवानों से मुलाकात का किया ऐलान

रायपुर न्यूज धमाका – केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ हाल ही में चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से नई दिल्ली में भेंट कर उनकी ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने मोदी सरकार के नक्सलवाद से भारत को मुक्त करने के संकल्प को दोहराया।

अमित शाह ने X (ट्विटर) पर लिखा, “इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से मिलने के लिए उत्सुक हूँ और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूँगा।”

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।


नक्सल विरोधी अभियान की अहम उपलब्धियां

18 से 21 मई 2025 के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा संचालित अभियान में ग्राम बोटेर के जंगलों में मुठभेड़ हुई, जिसमें माओवादी के महासचिव बसवाराजू उर्फ गगन्ना सहित 27 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुआ।


पुलिस अधिकारियों को सम्मान

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का भी सम्मान किया, जिनमें शामिल हैं:

  • पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम
  • अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद
  • बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज
  • नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार
  • बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव
  • नक्सल मुक्त जिला बस्तर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिंह

केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, सूचना ब्यूरो के निदेशक तपन डेका सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे।


यह अभियान नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ और पूरे भारत के लिए सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!