संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कल शाम एक युवक बंदूक के साथ पड़ा गया जिसके बाद एयरपोर्ट में मामला गंभीर हो गया। जानकारी के मुताबिक़ रायपुर के जोरा में बीते कुछ दिनों से रहने वाला एक युवक बंदूक लेकर बैंगलौर जा रहा था तभी एयरपोर्ट में चैकिंग के दौरान CISF ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना माना थाना में दे दी।

जानकारी के मुताबिक, आज शाम में एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर यात्रियों की चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने जय थदानी नाम के युवक को बंदूक के साथ पकड़ा। बंदूक के संबंध में जब युवक ने किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाया तो उसे हिरासत में लेकर इसकी जानकारी माना थाना पुलिस को दी गई। माना थाना पुलिस युवक को गिरफ्तार कर उससे बंदूक के संबंध में पूछताछ कर रही है।