
सक्ती न्यूज़ धमाका /// 2 महिलाओं से कुल 22 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है, आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही अवैध शराब पर कार्यवाही के बावजूद क्षेत्र में हाथ भट्टी महुआ शराब बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है ,आए दिन अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वाले आरोपी पकड़े जा रहे हैंl कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त डभरा प्रभारी छविलाल पटेल के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को गश्त के दौरान ग्राम टूंडरी थाना डभरा में आरोपिया माधुरी साहू के मकान से 14 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जप्त किया गया। ग्राम खोधर हाल मुकाम खरकेना थाना डभरा मे मनीषा सोनी के मकान से 8 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34 (2 )का अपराध कायम कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट डभरा के न्यायालय में रिमांड प्राप्त कर आरोपी दोनों महिलाओं को जेल भेजा गया
