
रायगढ़,न्यूज़ धमाका :- खरसिया से जशपुर जा रही बस के बेकाबू होकर पलट जाने से 12 यात्री घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को जशपुर के कांसाबेल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जिले की जर्जर सड़कों में आए दिन हादसे हो रहे हैं। नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में वाहन चलाना हादसेे का दूसरा प्रमुख कारण है। ताजा प्रकरण खरसिया-जशपुर मार्ग का है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह राहुल बस सुबह खरसिया से जशपुर के लिए रवाना हुई।
52 सीटर बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। बस डूमरबहार-सराइटोला के बीच कर्राघाट के पास पहुंची थी कि बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 12 यात्रियों को चोटें आई। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। स्थानीय लोग घटना की सूचना पुलिस को देते हुए राहत व बचाव कार्य में जुट गए। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल भेजने लगे। यात्रियों के अनुसार बस की गति अधिक होने के कारण हादसा हुआ।
सभी घायलों को जशुपर के कासाबेल अस्पताल पहुंचाया गया है। नौ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को जशपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।