छतीसगढ़बीजापुर

10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सड़क खोदने से लेकर आईईडी प्लांट समेत कई घटनाओं में रह चुके हैं शामिल

बीजापुर न्यूज धमाका – जिले में AOB एरिया के 2 लाख रुपए के ईनामी पार्टी सदस्य एवं पीएलजीए बटालियन में सक्रिय रूप से माओवादी संगठन में कार्यरत 1-1 लाख रुपए के ईनामी 4 माओवादी कुल 6 लाख रूपये के ईनामी 5 माओवादी सहित कुल 10 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिसमें सड़क खोदने , आईडी प्लांट करने , स्पाइक होल लगाने , हत्या करने जैसी घटनाओं में शामिल थे.

आत्मसमर्पित माओवादियों में AOB डिवीजन के पार्टी सदस्य 2015 से सक्रिय , सीएनएम अध्यक्ष 2003 से सक्रिय , डीएकेएमएस अध्यक्ष 1997 से सक्रिय , पीएलजीए सदस्य 2003 से सक्रिय , जनताना सरकार सदस्य 2009, कुटीर शाखा 2010 , कृषि शाखा अध्यक्ष/सदस्य 2004 से सक्रिय है. बीजापुर जिले में 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, 58 माओवादी ढेर, साथ ही 503 माओवादियों का गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2025 में अब तक 23 माओवादियो ने आत्मसमर्पण, 46 माओवादी गिरफ्तार व 17 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए है. आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपए नगद राशि प्रदान किया गया ।।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!