इंदौर न्यूज़ धमाका // शहर के दो थाना क्षेत्र में क्राइम का मामला सामने आया है। पहले मामले में प्रेमिका ने युवा प्रेमी की पत्थर से सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। वहीं दूसरे मामले में लावारिस बैग में ना तो सोने-चांदी और ना ही बम मिला बल्कि बच्चा निकला। दोनों ही मामले की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सड़क पर ट्राली बैग पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने अनहोनी की आशंका से डरते हुए खोला तो निकला बच्चा।
ट्रॉली बैग लेकर उठाकर ले जान से थकान हुई तो सो गया था शराबी पिता। बताया जाता है कि 2 माह पहले ही मां भी पिता और बेटों को छोड़कर जा चुकी है। घटना राऊ थाना क्षेत्र की है। पुलिस इसके पहले भी बच्चे के पिता को समझाइश दे चुकी है। पुलिस ने चाइल्डलाइन को लिखा पत्र और समझाइश देकर बच्चे को पिता के हवाले कर दिया। पिता कचरा बीनने का काम करता है।
दूसरी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है, जहां दो पतियों को छोड़ चुकी 55 साल की महिला ने अपने 32 साल के प्रेमी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। एरोड्रम पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि सोमवार को एरोड्रम थाना क्षेत्र में मृतक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान दीपक निवासी गंगानगर के रूप में हुई थी। मामले में एरोड्रम पुलिस आरोपी महिला मंगला से पूछताछ कर रही है।