कोटा न्यूज़ धमाका /// पुलिस ने रतनपुर में अवैध शराब परिवहनकर्ता व विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 70 पॉव देशी मदिरा शराब सहित मोटर सायकल जप्त की है. दरअसल यहां एक ही साथ अवैध शराब के 2 मामले पकड़े गए.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा लखराम मोड़ ओछिनापारा में घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन करते आरोपी किलम सूरज उम्र 22 साल से 50 पॉव देशी मदिरा और शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। इसी तरह मेलाभांठा रतनपुर बाजार में अवैध शराब बिक्री कर रहे, लव कुमार यादव उम्र 20 साल को 20 पॉव देशी मदिरा प्लेन सहित पकड़ कार्यवाही की गई है।