तेज रफ्तार कार की चपेट में तीन युवक आ गए
भोपाल न्यूज़ धमाका /// जिले में शनिवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक तेज रफ्तार कार की चपेट में तीन युवक आ गए. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह मामला भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र का है. घटना रात सवा 11 बजे के करीब की है वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग एक जुलूस में सड़क पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए नाचते-गाते जा रहे हैं. तभी एक तेज रफ्तार कार रिवर्स गियर में लोगों को टक्कर मारते हुए गुजर जाती है. इस हादसे में तीन युवक कार की चपेट में आ गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने अभी तक आरोपी सिरफिरे ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जब कार ने लोगों को कुचला तो जुलूस में शामिल कुछ युवक कार के पीछे दौड़े लेकिन कार ड्राइवर गाड़ी मोड़कर वहां से भागने में कामयाब रहा.
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर घायल बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया. बच्चे को मामूली चोट आई थी. भोपाल के एडिशनल एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि उसका इलाज करा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में लगी है. उन्होंने कहा कि कार का नंबर निकालने के लिए सीसीटीवी फुटेज देख रहे है