
बलरामपुर न्यूज़ धमाका /// अवैध रेत उत्खनन रोकने गए तहसीलदार व उनकी टीम पर रेत तस्करों ने हमला कर दिया तहसीलदार विनीत सिंह का कहना है कि बीती रात सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ अवैध रेत तस्करी के मामले में सनावल थाने को सूचना करते हुए घाट पर जा रहे थे. इसी बीच सैकड़ों ट्रकों की लाइन रास्ते में लगी हुई थी टीम घाट तक पहुंच भी नहीं पाई थी कि तभी कुछ लोगों ने तहसीलदार और उनके टीम की वाहन पर हमला कर दिया. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से टीम वापस आने में कामयाब रही. लेकिन शासकीय वाहन को काफी क्षति पहुंची है.मामला जिले के रामचंद्रपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिशूली का है तहसीलदार विनीत सिंह ने कहा कि हमला होने के बाद हम वापस अपने घर आ गए थे और अब आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी