
रायपुर न्यूज़ धमाका ///एनएसयूआई के दो गुट आज राजीव भवन में बैठक के दौरान उलझ गए। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की मौजूदगी में यह बैठक जारी थी। इसी बीच दो गुटों के बीच कहा सूनी शुरू हो गई। यह देखते ही देखते गाली गलौज में भी तब्दील हो गई। वहां मौजूद अन्य उन्हें समझा पाते या शांत करा पाते, इससे पहले ही धक्का मुक्की भी शुरू हो गई।