कोटा न्यूज़ धमाका /// घोंघा जलाशय सिंचाई विभाग के पुराने कार्यालय के पास जंगल के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। ये लाश वन विभाग के चौकीदार ने देखा तो दंग रह गया।
चौकीदार हर रोज की तरह जंगल में अपना चौकीदारी करने पहुंचा था तभी उसको बदबू आई तब चौकीदार जंगली जानवर की मरने की आशंका हुई तो वह जंगल के अंदर जाकर देखा तो चौकीदार दंग रह गया, देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है।
जिसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों दी। वनविभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी कोटा थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर कोटा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की लाश का शिनाख्त कराया पर उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
ALSO READ : हाईकोर्ट ने झीरम कांड को लेकर NIA की याचिका पर सुनवाई, फैसला रखा सुरक्षित
पुलिस ने बताया की लाश दो से तीन दिन पुरानी है, लाश के पास डिस्पोजल व शराब की शीशी मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की शराब पीने के बाद आपस मे झगड़ा हुआ फिर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारकर हत्या कर दिया। मृतक के सिर पर किसी पत्थर से हमला किया गया होगा व मृतक की पहचान छुपाने जलाने की कोशिश की गई है।
मृतक का चेहरे व शरीर को जलने की कोशिश की गई व सड़ने की वजह से पहचान नहीं हो पायी है। डेम व आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कोटा पुलिस जांच कर रही है। साथ ही बिलासपुर जिले के सभी थानों में गुमशुदगी के मामले भी पता कर रही है।