
कोलकाता न्यूज़ धमाका /// पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दिनहाटा, गोसाबा खरदाह और शांतिपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में चारों सीटों पर विजय हासिल की है।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि इस परिणाम से पता चलता है कि बंगाल हमेशा ‘दुष्प्रचार और नफरत की राजनीति’ पर विकास और एकता का चयन करेगा।