
इंदौर न्यूज़ धमाका /// तांत्रिक अजय मिश्रा घर में नोटों की बारिश करने के लिए कछुए की पूजा कर रहा था। तभी इसकी जानकारी वन विभाग को लग गई। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग सोमवार सुबह-सुबह छापामार कार्रवाई की। छापे में वन विभाग को तांत्रिक अजय मिश्रा के घर से दो कछुए बरामद हुए। विभाग दोनों कछुए को जब्त कर लिया। वन विभाग तांत्रिक पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।