
गरियाबंद न्यूज़ धमाका /// जिले के जतमई जंगल मे आज एक प्रेमी जोड़े की लाश पेड़ पर लटकी मिली है. समीपस्थ गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़ा सप्ताह भर से घर से गायब थे युवक का नाम मिथलेश और युवतीं का नाम दामनी बताया जा रहा है. दोनों सप्ताहभर पहले से घर से गायब थे .और आज दोनों की लाश जतमई जंगल स्थित वाच टॉवर के नजदीक पेड़ पर लटकी मिली.युवक ओर युवती का धड़ पेड़ पर लटका तो बाकी हिस्सा जमीन पर पड़ा मिला है. दोनों की लाशें बुरी तरह सड़ चुकी है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर से गायब होने के बाद ही दोनों से जंगल पहुंचकर फांसी लगा ली थी शव मिलने की जानकारी मिलते हुए मौके पर पहुंची छुरा पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.