जबलपुर न्यूज़ धमाका // मध्यप्रदेश के जबलपुर में साहसी छात्रा का एसपी ने सम्मान किया है. छात्रा का मोबाइल छीन कर लुटेरे भाग रहे थे, जिनसे छात्रा संध्या आर्मो भिड़ गई थी. एसपी ने छात्रा के साहस की सराहना की. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुष्प गुच्छ और प्रशस्ति पत्र से छात्रा को सम्मानित किया.
दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद चौक में घटना हुई थी. छात्रा संध्या आर्मो का मोबाइल फोन लूटकर लुटेरे भाग रहे थे, जिन्हें छात्रा ने पकड़ लिया. जिस कारण तत्काल दो नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसलिए आज बच्ची को सम्मानित किया गया.