टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई खबरें छाई रहीं, तो चलिए जानते हैं 15 अक्टूबर 2021 की बड़ी खबरें.
एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है और बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री यहां पूरे दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता ही रहता है कि सिनेमा जगत की खबरें मीडिया में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी इंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें खूब पढ़ी जाती हैं. दरअसल इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलिब्रिटीज की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा होती है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर 15 अक्टूबर 2021 की क्या रहीं बड़ी खबरें. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर महिला पायलट के साथ तस्वीर शेयर करके मजेदार कैप्शन लिखा है, ‘जिस पर निर्देशक हंसल मेहता ने चुटकी ली है. कार्तिक ने लिखा- ‘चाहे जीवन की बात हो या किसी फ्लाइट की, जब वे इसे चला रही हैं, हमेशा सुरक्षित लैंडिंग होगी.’ कार्तिक की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कॉमेंट कर रहे हैं. वहीं, हंसल मेहता ने कॉमेंट कर लिखा- ‘उड़ा रहा है या उड़ रहा है कैप्टन इंडिया? रजनीकांत के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि अन्नाथे का ऑफिशियल टीजर लॉन्च हो गया है. टीजर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी जबरदस्त होने वाली है. फिल्म में अपने क्लासिक लुक, लूंगी और शर्ट में रजनीकांत एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुसीबतें तब और बढ़ गईं. जब कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया. यानि अब 30 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला आएगा. तब तक उन्हें आर्थम रोड जेल में रहना होगा. वहीं दूसरी ओर आर्यन खान और पांच लोगों को अब ऑर्थर रोड जेल के क्वारंटीन बैरक से निकाल कर कॉमन सेल में शिफ्ट कर दिया गया है. शाहिद कपूर अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. शाहिद और मीरा कपूर अपने दोनों बच्चों मिशा और ज़ैन के साथ मालदीव्स में हैं, जहां से उन्होंने बेहद कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों जमानत पर हैं, ऐसे में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अब प्राइवेट कर लिया है, यानी राज कुंद्रा की पोस्ट देखने के लिए अब आपको उन्हें फॉलो रिक्वेस्ट भेजनी होगी.