पारंपरिक लोक नृत्य फैंसी ड्रेस में बालिकाओं ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा’
विश्व बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी में दो दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रथम दिवस लोक चैपाल एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ । लोक चैपाल के अंतर्गत छात्रों बालकों तथा अध्यापकों के द्वारा सक्षम बिटिया अभियान विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। व्यायाम शिक्षक लीना तिवारी के मार्गदर्शन में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। बालिकाओं एवं उनके पालक माता-पिता आदि ने 100 मीटर की दौड़ 200 मीटर दौड़ रिले रेस कुर्सी दौड़ लांगुरी आदि खेलो में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
दूसरे दिन हुआ पारम्परिक रंगारंगा आयोजन – द्वितीय दिवस 12 अक्टूबर को विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लोक गीत ,लोक नृत्य ,एवं फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रानी दुर्गावती ,वीर बहादुर रानी लक्ष्मीबाई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक संतराम नेताम ,आदि का रूप धर कर दर्शकों का मन मोह लिया । लोक नृत्य प्रतियोगिता में आदिवासी जंगल का रखवाला गीत पर छात्रों ने धमाकेदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के निर्णायक के रूप में भावना ठाकुर पूनम नाग उमाशंकर साहू बृजेश तिवारी तथा सुखदेव मरकाम आदि ने अपनी भागीदारी निभाई ।
आयोजन में मौजूद रहे ये – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत फरस गांव सुखचन्द नेताम संस्था के प्राचार्य राजकुमार रामटेके, विशेष अतिथियों में श्रीमती हेमलता रंगारी ,श्रीराम सेठिया ,अमृता मरकाम, कलावती नेताम ,रामदई मरकाम मरकाम आदि की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम निर्माण संकल्पना एवं मंच संचालन सैयद तौसीफ आलम के द्वारा किया गया। रोमानुष एक्का ,योगेश खापर्डे, हेमंत पांडे, डेमन साहू ,जालम सिंह देशमुख , धनेश्वरी मरकाम , मालती सार्दुल ,शालिनी ठाकुर आदि का विशेष सहयोग रहा।