जमानत नहीं मिल सकी और अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया..
क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को भी जमानत नहीं मिल सकी और अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया.. जेल में आर्यन खान की नई पहचान बने कैदी नंबर N-956, पिता शाहरुख ने मनी ऑर्डर से भेजे इतने पैसे. आर्यन खान की जमानत याचिका पर 20 अक्टूबर को कोर्ट का फैसला आ सकता है. आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद जेल के क्वारंटीन सेल में रखा गया था. यानि दूसरे कैदियों से अलग उन्हें रखा गया था. अब उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसलिए अब उन्हें सामान्य बैरक में रखा जाएगा.उन्होंने पिछले दिनों कूपन से कुछ बिस्किट और पानी की बोतल खरीदी थी. जेल नियम के मुताबिक, हर कैदी को एक महीने में 4500 रुपए का ही कूपन मिल सकता है.जेल में आर्यन को 3 दिन पहले मनी ऑर्डर के रूप में कुछ कूपन मिले थे. 4,500 रुपए 11 अक्टूबर को आर्यन खान के परिवार से आर्थर रोड जेल अधिकारियों द्वारा प्राप्त किया गया था. इस पैसे से आर्यन खान जेल की कैंटीन से सामान खरीद सकते हैं. वो दूसरे तमाम कैदियों के साथ रहेंगे. आर्यन खान को NCB के अधिकारियों द्वारा 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज शिप पार्टी पर छापा मारने के कुछ घंटों बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट (आरोपी नंबर 2) सहित सात अन्य को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था