
रायपुर न्यूज धमाका – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है। पायलट दो दिवसीय दौरे पर रायपुर में थे, जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की और फिर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा और जनसभा
पायलट ने बताया कि AICC के राष्ट्रीय अध्यक्ष 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे और रायपुर स्थित साइंस कॉलेज में किसान-जवान-संविधान जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।
“दिल्ली से मिल रहा है निर्देश”
पायलट ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में जो भी हो रहा है वह दिल्ली के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा, “जांच एजेंसियों के नाम पर कांग्रेस कार्यालय तक को जब्त किया जा रहा है। यह राजनीतिक प्रतिशोध है।”
खराब कानून व्यवस्था और किसानों की दुर्दशा पर सवाल
पायलट ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, राजधानी में छह बार गोलियां चल चुकी हैं। साथ ही उन्होंने खरीफ सीजन की शुरुआत में ही किसानों को खाद-बीज की कमी से जूझने की बात कही। “सरकार किसानों की समस्या नहीं सुन रही, जबकि अन्नदाता संकट में है।”
योजनाएं बंद करने और स्कूलों पर सवाल
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनहित योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को बंद करना युवाओं के साथ धोखा है।
“बस एक काम में माहिर है भाजपा सरकार – डराना”
पायलट ने कटाक्ष करते हुए कहा, “भाजपा सरकार बस एक ही काम में माहिर है – छापे और जांच के नाम पर कांग्रेस नेताओं को डराना और धमकाना। इससे कांग्रेस का मनोबल नहीं टूटेगा, बल्कि हम और मजबूत होकर लड़ेंगे।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख नेता मौजूद
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के कई विधायक व वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।