
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रभारी भूपेश बघेल द्वारा उनके सबसे करीबी छ.ग. प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री राम गिंडलानी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में धर्मपुर विधानसभा की मुख्य जिम्मेदारी देते हुए पर्यवेक्षक बनाया गया.
इसके पहले भी गिंडलानी को कांग्रेस पार्टी द्वारा ओड़िसा राज्य कांग्रेस संघठन चुनाव में जिला पर्यवेक्षक असम राज्य में महामारा एवं उत्तरप्रदेश राज्य रामपुर खास विधानसभा एवं उत्तरप्रदेश कांग्रेस संघठन चुनाव में सिद्धार्थनगर जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया था.
इसके साथ साथ गिंडलानी जी को छत्तीसगढ़ में हुए उपचुनाव में दंतेवाड़ा से लेकर मरवाही व खैरागढ़ में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी.पर्यवेक्षक बनने पर गिंडलानी जी को भीमसेन भोजवानी सुनील सोनी आशा संतोष यादव नीरज राठी मनोहर गेहाणी हिमांशु दीक्षित ओम सिंह ठाकुर राहुल तेजवानी अजितेश शर्मा दिनेश साहू निखिल मांडले हेमलाल साहू सौरभ सिरमौर गजानंद साहू सृजन सोनी एवं अन्य कांग्रेस युवा कांग्रेस नेताओं ने जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठा से निभाने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।