
अंबिकापुर,न्यूज़ धमाका :-निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने तिब्बती समाज के लोगों से आह्वान किया है कि उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है।चिंता छोड़कर हंसी-खुशी जीवन यापन की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि तिब्बत की परिस्थितियां बदलेगी।बदलाव होगा और एक दिन हमारा भी होगा इसके लिए अपने धर्म,सभ्यता,संस्कृति ,रहन-सहन और रीति रिवाज से जुड़े रहने की अपील भी उन्होंने की ताकि युवा पीढ़ी को गौरवशाली अतीत का ज्ञान आजीवन रहे।
मैनपाट प्रवास के दूसरे दिन निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने मैनपाट के सातों कैंप में निवासरत तिब्बती शरणार्थियों से लगभग पांच घण्टे तक सीधा संवाद किया।इस दौरान तिब्बती समाज के लोगों ने उनसे कई सवाल भी किए जिसका जबाब भी प्रधानमंत्री ने दिया।
कमलेश्वरपुर के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग ने तिब्बत की आजादी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर किए जा रहे प्रयास और चीन की दमनकारी नीतियों पर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि चीन लगातार तिब्बत में मानवाधिकारों का हनन कर रहा है।पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ जलस्रोतों की दिशा और नदियों को अपनी ओर ले जा रहा है।तिब्बत की धर्म,संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश में लगा हुआ है।तिब्बत के स्कूलों में बच्चों को तिब्बती शिक्षा से दूर चीनी भाषा मे पढ़ाई कराई जा रही है।भिक्षुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है।यह दुखद परिस्थितियां है लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तिब्बत को लेकर अब बदलाव के संकेत मिलने शुरू हो गए है।