राज्यनिर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की।
भोपाल न्यूज़ धमाका /// लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के बाद अब पंचायत चुनावों की तैयारियां शुरु कर दी गई है। प्रदेश में 3 चरणों में पंचायत चुनाव हो सकते हैं।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची तुरंत भेजें। मार्च 22 तक रिक्त होने वाली पंचायतों के संबंध में जानकारी तुरंत भेजेंराज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टर्स पंचायत चुनाव की सभी तैयारियों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें उन्होंने कलेक्टर्स से कहा है कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें। जहां भी किसी भी प्रकार की समस्या हो उनका समाधान करे