
जबलपुर न्यूज़ धमाका // जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत आने वाले डिपो में आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चला है। रेल अधिकारी इसकी वजह पता लगाने में जुटे हैं। सूत्र बताते हैं कि कबाड़ के रिकॉर्ड में गड़बड़ी करने के लिए यह आग लगाई गई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दमकल विभाग का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की संभावना है लेकिन अभी कारण स्पष्ट नहीं है।
दरअसल मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छह के बाहर बने पुराने कार्य निरीक्षक कार्यालय (आइओडब्ल्यू) में सोमवार रात अचानक आग लग गई। घटना लगभग रात साढ़े सात बजे की है। आग लगने की यहां रखा सामान पूरी तरह से रुक-रुक कर धमाके हुए। इनकी आवाज सुनकर राहगीरों में हड़कम्प मच गया। तत्काल इसकी जानकारी रेलवे प्रबंधन को दी गई। इधर खबर लगते ही दमकल विभाग के दो वाहन मौके पर आ गए और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। रेलवे के मुताबिक अभी तक आग लगने की सही वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पास में लगे पंप की वायर में शार्ट सर्किट हो जाने की वजह से आगे लगी।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के समीप स्थित रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के आइओडब्ल्यू के कार्यालय में कबाड़ का सामान रखा है। आग लगने के अधिकांश सामान जल गया। बताया जाता है कि यहां पर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा उपयोग किया गया आयल, पेेंट सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ भी काफी मात्रा में रखे थे, जिस वजह से आगे ने बड़ा रूप दे लिया। हालांकि इस दौरान किसी तरह की जनमाल की हानि नहीं हुई। इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक यहां पर पहले आइओडब्ल्यू कार्यालय था, जिसे यहां से रेल सौरभ कालोनी के पीछे स्थानांतरित कर दिया गया है, हालांकि मौके पर अभी भी कई सामान रखा था, जिसमें आग लगी।