
भिलाई,न्यूज़ धमाका :-सुपेला में फोरलेन पर ओवरब्रिज निर्माण के कारण प्रियदर्शनी परिसर के सामने स्थित मिडिल कट को बंद कर दिया गया है। इसकी जगह इससे कुछ ही दूरी पर नया मिडिल कट बनाने के साथ इसे आम लोगों के लिए आनन फानन में शुरू कर दिया गया है परन्तु सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम यहां नहीं किए गए हैं।
मिडिल कट से पहले कोई संकेतक अथवा ब्लिंकर नहीं लगाया गया है। इस वजह से यहां पर दुर्घटना की आशंका मंडराने लगी है। फोरलेन पर कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस एवं मौर्या टाकीज चौक से लेकर सुपेला तक में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है।
मौर्या टाकीज चौक से लेकर सुपेला तक वाला ओवरब्रिज सबसे लंबा ओवरब्रिज है। वर्तमान में इसके 41 पायों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।
कुछ हिस्से में गर्डर लांचिंग का भी काम शेष रह गया है जिसे इसी माह पूरा करने की तैयारी है। वहीं इस ओवरब्रिज के दोनों छोर पर कनेक्टिंग रोड का काम भी शुरू कर दिया गया है। प्रियदर्शनी परिसर के सामने स्थित मिडिल कट इस कनेक्टिंग रोड वाले हिस्से में आ रहा है।
इसे देखते हुए बीते चार दिन पहले निर्माण एजेंसी द्वारा उक्त मिडिल कट की जगह नया कट बनाने का निर्णय 100 मीटर की दूरी पर लिया। इसके साथ ही इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। नया मिडिल कट बनाने के बाद इसे आम लोगों के लिए शुरू भी कर दिया गया। वहीं पुराने मिडिल कट को बंद कर दिया गया है। जिससे अब फोरलेन क्रास करने वाले वाहन नए मिडिल कट का ही उपयोग कर रहे हैं।