
भोपाल न्यूज़ धमाका /// जिले के जेल रोड पहाड़ी पर बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब पांच साल के मासूम का आटो से अपहरण हो गया। आरोपी महिला और उसका भाई आटो से मासूम का अपहरण कर उसे छोला मंदिर स्थित कल्याण नगर लेकर पहुंचे थे, वहां तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद और पड़ोसी होने के कारण दोनों परिवार के बीच अक्सर होने वाली कहा-सुनी सामने आई है। पुलिस ने हत्याकांड के बाद हत्यारे भाई-बहन को हिरासत में ले लिया है।

बच्चे के अपहरण की बात पता चलते ही इलाके में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि अपहरण करने वाले पड़ोसी समरीन और उसका भाई फरजान है। दोनों की तलाश करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने फरदीन की हत्या कर दी है और लाश उनके छोला मंदिर, कल्याण नगर वाले घर पर है। पुलिस ने फरदीन की लाश बरामद कर ली है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र चौहान – फरदीन पिता जावेद (5) जदा कॉलोनी, जेल रोड पहाड़ी पर रहता था। फरदीन के पिता जावेद टेलरिंग करते हैं। उनके पड़ोस में समरीन का परिवार रहता है। समरीन और उसका भाई फरजान बुधवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास फरदीन का अपहरण कर उसे बोरे में भरकर आटो से ले गए थे। आरोपी उसे कल्याण नगर छोला लेकर पहुंचे। कल्याण नगर में समरीन का मकान हैं। वहां दोनों ने मिलकर फरदीन की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
ALSO READ : नागपुर सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के दो युवकों की मौत