बाज़ार में उतारने की घोषणा की है
मुंबई न्यूज़ धमाका । मोबिला इंडस्ट्री बनी मोबाइल एक्सेसरीज की अग्रणी कंपनी मुंबई । पिछले 10 वर्षों से बेहतरीन क्वालिटी की मोबाइल बैटरी से मार्केट में अपनी पहचान बनाने वाली अग्रणी ब्रांड मोबिला ने आज देश के चुनिंदा शहरों में छह नए मोबाइल लाइफ स्टाइल एक्सेसरीज बाज़ार में उतारने की घोषणा की है । इन छह नए प्रोडक्ट्स के साथ मोबिला की रेंज में अब तक 500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हो गए हैं । आज जब तकनीक एक रोजमर्रा की जरूरत के रूप में घर – घर में इस्तेमाल हो रही है , डिजिटल जीवन अब एक हकीकत बन गया है ।