

हॉट स्प्रिंग्स पर डटे हुए हैं चीनी सैनिक

नई दिल्ली न्यूज़ धमाका । पूर्वी लद्दाख सीमा पर बने गतिरोध को दूर करने के लिए भारत व चीन के सैन्य कमांडरों ने 13 वें दौर की वार्ता के अंतर्गत रविवार को 10 घंटे हॉट स्प्रिंग्स पर डटे से ज्यादा समय तक मंथन किया । भारतीय टीम का नेतृत्व लेह स्थित 16 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया । चीन की ओर से दक्षिण शिनजियांग जिले के सैन्य कमांडर मेजर जनरल लियू लिन शामिल हुए । कोर कमांडर लेवल की मीटिंग का मकसद पूर्वी लद्दाख सेक्टर में . सैन्य गतिरोध पर बात करना और उसका समाधान करना था । दोनों देशों के बीच लद्दाख सीमा पर लंबे हैं चीनी सैनिक पैंगोंग त्सो और गोगरा पोस्ट के उत्तर व दक्षिण तट पर सैनिक पीछे हट गए हैं , लेकिन हॉट स्प्रिंग्स पर डटे हुए हैं । चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों को चीनी देपसांग मैदान के ट्रेडिशनल पेट्रोलिंग पॉइंट्स पर भी जाने से रोक रहे हैं । जिसको लेकर आए दिन सैनिकों में झड़प होती रहती है । समय से सैनिक गतिरोध बना हुआ है ।