
धमतरी न्यूज़ धमाका /// आदमखोर तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़कर पिंजरे में बंद कर दिया है बीते कुछ महीनों से सिहावा इलाके में तेंदुआ लोगों को अपना शिकार बना रहा था. तेंदुआ ने 15 मई को मुकुंदपुर में 8 साल के बच्चे की जान ले ली थी. इसके अलावा 23 सितम्बर को मुकुंदपुर में ही 12 साल के बच्चे और 11 अक्टूबर को श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर 6 साल के बच्चे की जान ले लिया था. तेंदुए का आतंक इतना बढ़ गया था कि लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक जाया करते थे. लगातार हो रहे मौतों से नाराज ग्रामीणों की शिकायतों के बाद वन विभाग ने इस इलाके में 4 अलग-अलग जगहों में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था. जिसमें अब तेंदुआ फंस गया इससे पहले लोग शाम होते ही इसके डर से अपने घरों में कैद हो जाते थे.