
लखीमपुर न्यूज़ धमाका ///केंद्रीय मंत्री के बेटे लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र को डेंगू हो गया है। उसका शुगर लेवल भी काफी बढ़ गया है। बता दें SIT ने शुक्रवार को आशीष को दोबारा दो दिन की रिमांड पर लिया था। हालांकि, अब उसकी तबीयत को देखते हुए पूछताछ को रोक दिया गया है। पुलिस कस्टडी आज 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक थी, लेकिन रिमांड खत्म होने से पहले ही आशीष को जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।SIT टीम अभी तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्र से यह नहीं उगलवा सकी है कि वह हिंसा के वक्त मौके पर मौजूद था। हालांकि, सभी सबूत इशारा कर रहे हैं कि वह मौके पर था। अब तक की जांच की बात करें तो पुलिस को फॉरेंसिक लैब से आशीष और अंकित दास के असलहों की बैलिस्टिक रिपोर्ट, बीटीएस टावर से सिग्नल कंजेशन रिपोर्ट, मोबाइल फोन की साइबर रिपोर्ट मिलनी बाकी है। इसके बाद ही आशीष की घटनास्थल पर मौजूदगी और उसकी भूमिका तय हो सकेगी