
बस्ती,न्यूज़ धमाका :- उत्तरप्रदेश के ग्राम बस्ती के अंतर्गत थानाध्यक्ष पैकोलिया दिलीप कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु.अ.स. 248/2022 धारा 392,411 आईपीसी से सम्बंधित अभियुक्त गोविंद पुत्र विक्रमादित्य चौधरी थाना हरैया जनपद बस्ती को गांव वालो की सूचना पर ग्राम सुकरौली चौधरी से गिरफ्तार कर उसके पास से मंगल सूत्र की गुड़िया बरामद किया गया।