कोंडागांव न्यूज़ बोर गाडी में काम करने वाला मजदूर युवक नाबालिका को षादी का लालच देकर पहले लाया कोण्डागांव फिर बस से हैदराबाद बोर गाडी में ले गया। लगातार किया दैहिक षोषण पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल।
ये है मामला
प्रार्थिया श्रीमती कमला पोयाम ने 21 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10 अगस्त 2021 को प्रार्थिया अपने लडका के साथ जगदलपुर गई थी। उस समय प्रार्थिया की दोनों लडकी कु. जननी और कु. सुभद्रा घर पर थी। 12.अगस्त को जगदलपुर से वापस घर आई तो दोनो बच्चे घर पर नहीं थे। कुछ समय बाद छोटी लडकी जननी स्कूल से वापस घर आई तो प्रार्थिया जननी से पुछी की सुभद्रा कहाॅ है। तो घर पर थी बताई आसपास रिस्तेदारो के घर पता तलाष किये जो पता नही चला। नाबालिक लडकी कु सुभद्रा को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आषंका पसर रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव मंे अपराध क्र0 307/2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मोबाईल लोकेषन से खोज निकाली गयी नाबालिका
टीआई कोण्डागावं अर्चना धुरंधर ने बताया कि विवेचना दौरान प्रार्थिया एवं गवाहो का कथन लेखबद्ध कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। अपहृता कु सुभद्रा एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश दौरान अपहृता कु सुभद्रा के मोबाईल लोकेशन के आधार पर अपहृता कु सुभद्रा को आरोपी सुदरू कश्यप निवासी रतेंगा के कब्जे से ग्राम रतेंगा से बरामद कर थाना लाये और प्रार्थिया एवं परिजनो को सूचना देकर थाना बुलाये और उनके समक्ष पिडिता सुभद्रा को पुछताछ किया गया।
मोबाईल से हुआ था परिचय
पीडिता अपने कथन में बताई कि मोबाइल फोन से सुदरू कष्यप निवासी रतेंगा से परिचय हुआं। जो दिनांक 12. अगस्त को सुदरू कश्यप ग्राम कचोरा ढोडापारा आया और शादी करूंगा कहकर बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर कोण्डागांव लाया और कोण्डागांव से बस में बिठाकर हैदाराबाद ले गया। और हैदाराबाद में किराया के मकान में रखकर बोर गाडी में काम करने जाता था। और मुझे शादी करूंगा कहकर मेरे साथ कई लगातार जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। कुछ दिन रहने के बाद सुदरू कश्यप ने हैदाराबाद से ग्राम रतेंगा में लाकर अपने साथ अपने घर में रखा।
आरोपी भेजा गया जेल
विवेचना में आरोपी सुदरू का कृत्य धारा 366,376(2)(ढ) भादवि 06 पोक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया। आरोपी सुदरू कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना कबूल किया विवेचना में आरोपी सुदरू कययप के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 18.09.2021 के 16ः00 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
टीेम में सामिल रहे ये – उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली कोण्डागांव थाना प्रभारी निरी अर्चना धुरंधर, उप निरी नमिता टेकाम , सउनि सुरेन्द्र बघेल , पन्ना लाल देहारी , रामेश्वर भगत ,सायबर आर जितेन्द्र मरकाम का विषेष योगदान रहा है।