जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के पर्वेक्षण में 24 सितम्बर को आरोपी सुखनाथ नेताम पिता लच्छीन नेताम जाति मुरिया उम्र 22 वर्ष निवासी पोलंग थाना व जिला कोण्डागांव के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
कोंडागांव न्यूज़ अनाचार की पीडित युवती द्वारा एक बच्ची को जिला अस्पताल में जन्म देेेने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्यवाही करके आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी से पूर्व परिचित थी युवती
पीडिता कुमारी सुखबती पोयाम पिता गजमन पोयाम उम्र 20 वर्ष जाति लोहार निवासी पोलगं प्लाट पारा थाना व जिला कोण्डागांव को ग्राम पोलंग निवासी सुखनाथ नेताम को जानती है प्रार्थिया के घर आना- जाना करता था व बातचीत करती थी। सुखनाथ नेताम प्रार्थिया को प्रेम करता हूॅ बोलता । मार्च महीने में प्रार्थिया के घर मंे कोई ंनहीं थे, तब सूखनाथ आया और प्रार्थिया को घर में अकेली देख कर शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबधं बना कर बलात्कार किया। जिससे पीडिता गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी पीडिता द्वारा सुखनाथ नेताम दिया गया और शादी करने बोलने से शादी करने से इन्कार कर दिया।
22 तारीख को दिया बच्ची को जन्म
21सितम्बर को पीडिता की तबियत खराब होने से जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराए तब 22 सितम्बर को एक बच्ची को जन्म है। प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्र0 354/21 धारा 376(2)(ढ) भा0द0वि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गवाहों का कथन लेखबद्ध कर घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया है।विवेचना में आरोपी सुखनाथ नेताम पिता लच्छीन नेताम उम्र 22 वर्ष निवासी पोलंग थाना व जिला कोण्डागांव के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से 25 सितम्बर कोे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
टीम में सामिल रहे ये – उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली कोण्डागांव थाना प्रभारी निरी अर्चना धुरंधर, उप निरी नमिता टेकाम , सउनि अनिता मेश्राम , उषा दुग्गा , देवार्चन सिदार का विषेष योगदान रहा है।